July 2023
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
April 27, 2024 12:52 pm
April 27, 2024

The Hindi Mail

The Hindi Mail

दो देश ,दो परिवार ,दो पति और ५ बच्चे …सीमा हैदर की कहानी किसी इंद्रजाल से कम नहीं है ।

किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह लगने वाली सीमा हैदर और सच्ची की लवस्टोरी दरअसल वो हकीकत है , जो इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच छाई हुई है । ये कहानी दो देशों ,दो परिवारों दो पति और चार बच्चों की जिंदगी से जुड़ी हुई है । पाकिस्तान के कराची से नोएडा पहुंचने तक की ये पूरी कहानी किसी इंद्रजाल से कम नहीं है ।
आपको बता दे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सुर्खियों में छाई सीमा हैदर की कहानी किसी इंद्रजाल से कम नहीं लग रही है । शदीसुधा सीमा अपना देश छोड़कर अवैध रूप से भारत में एंट्री की ।भारत आने के बाद सीमा ने सचिन को अपना पति कहना शुरू करदीया और उसके साथ उसके आए उसके ५ बच्चो ने उसे पापा बुलाना शुरू करदीया । आपको बता दे सीमा का कहना है कि वो अपने प्यार के लिए भारत आई , वही जांच एजेंसियां उस पर जासूसी सहित कई तरह की शंकाए को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है ।


आपको बता दे ऑनलाइन गेम pubg से शुरू हुई सीमा और सचिन की लवस्टोरी इतनी आसान नहीं है । सचिन से प्यार होने के बाद सीमा अपना मुल्क छोड़कर भारत आ गई और वह बार बार कह चुकी है की वो सचिन से बहुत प्यार करती है और उनके साथ यही रहना चाहती है ।सचिन भी सीमा और उसके ५ बच्चो को रखने को तैयार है । इसके बाद भी इन दोनो की मुश्किलें कम नहीं हो रही है और इनसे पूछताछ की जा रही है
आपको बता दे सीमा को लेकर हर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे है। यूपी एटीएस सहित आई बी जांच पड़ताल में जुटी हुई है की आखिर सीमा भारत का बॉर्डर कैसे पार कर गई । सीमा को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो को कुछ इनपुट भी मिले है की किसी तीसरे शक्श की मदद से सीमा ने नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी , और तीसरा शक्श है कौन ?
आपको बता दे ये खास बाते है जो सीमा पर शक पैदा करती है सीमा पर शक होने का कारण उसकी भारत में अवैध तरीके से एंट्री भी और साथ ही सीमा ने खुद को पांचवी पास बताया ।इसके बावजूद भी वह pubg के मध्यम से पहले सचिन के संपर्क में आना और साथ ही भारत आने की प्लानिंग की और पैसों के लिए जमीन बेच दी और ट्रैवल एजेंट से मदद लेकर टिकेट बुक कराई ।
आपको बता दे की सवाल ये भी पैदा होता है की कही सीमा को पढ़ा लिखकर तो नही भेजा गया भारत ।

0Shares